MP News: शाजापुर में TI की अनोखी विदाई, भावुक हुए लोग, देखें Video
Mar 31, 2024, 08:54 AM IST
MP News: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक TI की अनोखे तरीके से विदाई की गई. बता दें कि विदाई समारोह में TI के ऊपर फूलों की वर्षा की गई. विदाई के बाद पुलिसकर्मियों ने उनके वाहन को धक्का लगाकर आगे बढ़ाया. सेवानिवृत्त TI मंडलोई और उनकी पत्नी ने इस मौके पर केक भी काटा. देखें Video