संजय रिजर्व में फ्रेंडली हो रहे टाइगर; टूरिस्ट के सामने आया परिवार, Video हुआ वायरल
Tiger Video: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में स्थित संजय टाइगर रिजर्व से खूबसूरत वीडियो सामने आया है, यहां पर टाइगर फ्रेंडली हो रहे हैं, बता दें कि सैलानियों के सामने टाइगर का एक परिवार आया, जिसमें पर्यटको को 5 बाघ एक साथ दिखाई दिए, टूरिस्ट ने इसे अपवे कैमरे में कैद कर लिया. ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.