Tiger Video: सीहोर में फिर दिखा बाघ का मूवमेंट; दहशत में लोग, देखें Video
May 03, 2024, 10:15 AM IST
Sehore Video: सीहोर जिले में इन दिनों रहवासी इलाकों में बाघ को देखने की घटनाएं बढ़ गई है, लगातार ऐसी घटनाएं होने से लोगों में दहशत का माहौल है , जिले में बाघ को देखे जाने के दो मामले सामने आए हैं. बता दें कि इछावर तहसील के ग्राम बिछोली में एक साथ दो बाघ टहलते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं, इसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है इछावर वन परिक्षेत्र के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं.