निगम कर्मचारियों पर वसूली के आरोप; महिला दुकानदार ने उठाई चप्पल, फिर हुआ ये
Jan 07, 2025, 21:44 PM IST
Ratlam Video: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में त्रिवेणी मेला में दुकान आवंटन को लेकर निगम कर्मचारियों पर अवैध वसूली के आरोप लगे हैं, मामला इतना बढ़ गया कि जब इस शिकायत सुनने महापौर प्रहलाद पटेल और निगम कमिश्नर हेमंत भट्ट मेले में पहुंचे तो आक्रोशित महिला दुकानदार ने निगम कर्मचारी को पीटने के लिए चप्पल उठा ली, हालांकि वहां पर खड़े लोगों ने महिला को रोक लिया. मामले को लेकर के जांच शुरू हो गई है.