Ram Temple: उमरिया के दो भक्त साइकिल से निकले अयोध्या! नगरवासियों ने फूल मालाओं से स्वागत कर किया रवाना
Umaria News: देश अयोध्या में भगवान राम की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इसी बीच उमरिया के दो भक्त, सागर और सरदार, 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए 470 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय कर रहे हैं. वे 19 जनवरी को उमरिया से रवाना हुए और तीन दिनों में अयोध्या पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं. नगरवासियों ने उनके साहस और भक्ति की सराहना की और उन्हें फूल मालाओं से स्वागत किया. गौरतलब है कि यह यात्रा पूरे देश में चल रही भक्ति की लहर का प्रतीक है.