MP: दो और चीते कूनो नेशनल पार्क के जंगल में छोड़े गए, वन विभाग ने ट्वीट कर दी ये जानकारी
Mar 23, 2023, 15:21 PM IST
मध्य प्रदेश के नेशनल कूनो पार्क में बुधवार को नामीबिया से लाए गए दो और चीतों को में छोड़ दिया गया. बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में सितंबर 2022 में अफ्रीकी देश से चीतों को यहां बसाने के लिए लाया गया था. वन विभाग के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी.कूनो नेशनल पार्क ने ट्वीट किया, "एल्टन और फ्रेडी, दो नर चीतों को आज शाम 6.30 बजे कूनो में मुक्त क्षेत्र में सफलतापूर्वक छोड़ा गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखे वीडियो.