MP News: बाघों के बीच हुई भीषण लड़ाई,1 की चली गई जान
Dec 27, 2022, 00:01 AM IST
Umaria News: उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ टाइगर रिसर्व में सोमवार को एक बाघ की मौत हो गई है. घटना पार्क के खितौली परिक्षेत्र अंतर्गत बीट गढ़पुरी के कक्ष क्रमांक आरएफ 367 की है.जहां प्रबंधन के गश्ती दल ने बाघ शावक का शव देखा और उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी.जिसके बाद फोरेंसिक एक्सपर्ट,डॉग स्कॉयड की टीम घटनास्थल पंहुची है. प्रबंधन के मुताबिक मृत बाघ शावक की उम्र 15 माह के आसपास है और किसी बड़े बाघ की लड़ाई से उसकी मौत हुई है.