VIDEO: MP में अब ऑटो सवारी भी सेफ नहीं! बीच बाजार रिक्शावाले ने निकाला चाकू और कर दिया...
ग्वालियर/प्रियांशु यादव: मध्य प्रदेश में अब ऑटे-रिक्शा सवारी भी महफूज नहीं बची है. हाल ही में ग्वालियर जिले की ऐसी घटना सामने आई है, जिसे देखने के बाद आप भी ऑटो-रिक्शा की सवारी करने से पहले दो बार जरूर सोचेंगी. जी हां, सोशल मीडिया पर ग्वालियर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें ई-रिक्शाचालक अपनी दंबंगई दिखाता नजर आ रहा है. दरअसल, सवारी और ई-रिक्शाचालक के बीच किसी बात पर बहस हो गई. इसके बाद ड्राइवर ने अपना आपा खो दिया और हाथों में चाकू निकाल कर बीच-बाजार सवारी के साथ गाली-गलौच करने लगा. उसके बर्ताव को देख सवारी मौके से चल गया. इस दौरान बाजार में मौजूद लोग नजारा देखते रहे. वीडियो जेऐएच चौराहे का बताया जा रहा है. हालांकि, अब तक पुलिस के पास इस मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं की गई है.