MP News: ऊर्जा मंत्री पर जादूगर ने किया ऐसा जादू, सिंधिया ने कहा- मंत्री के अंदर भारी करंट है
ग्वालियर/प्रियांशु यादव: रविवार को ग्वालियर में कोरी कोली समाज का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए. कार्यक्रम में मौजूद एक जादूगर का जादू देख सब हैरान रह गए. जादूगर ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के सिर पर बिना बिजली के बल्ब जला दिया. जादूगर का ऐसा जादू देखकर के सिंधिया चौंक गए. इसके बाद सिंधिया ने उसी बल्ब को जादूगर के सिर पर रखा तो वो रोशन नहीं हुआ. इतने में सिंधिया के मुंह से निकल गया कि आखिर ऊर्जा मंत्री के अंदर भारी करंट है जो बल्ब को रोशन कर देता है.