VIDEO: मोमोज की दुकान को लेकर मचा बवाल! बीच सड़क भड़की महिला, दिए मुक्के ही मुक्के
MP News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में मोमोज को लेकर बीच सड़क बवाल मच गया. मामला लखनादौन नगर के पेट्रोल पंप चौराहा का है. यहां घंसौर रोड पर सड़क किनारे मोमोज की दुकान लगाने पर एक महिला भड़क गई और सरेराह युवक को एक के बाद एक लगातार मुक्के मारने लगी. महिला की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि महिला ने दुकानदार को पीटने के साथ-साथ अभद्रता की और झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी. बीच सड़क बवाल के दौरान वहां कई लोग मौके पर मौजूद रहे, लेकिन किसी ने भी दुकानदार की मदद नहीं की. बाद में रोटानाला चौपाटी में दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने एकजुट होकर थाना प्रभारी एवं नगर परिषद को महिला के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपा है. देखें महिला की दबंगई का वीडियो-