आस्था या मजबूरी? क्यों कीचड़ में महिला ने की दंडवत परिक्रमा, कारण जान हिल जाएंगे
MP News: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में सिस्टम की लापरवाही या यूं कहें सरपंच-सचिव की अनदेखी के कारण एक महिला ने कीचड़ में दंडवत परिक्रमा की. ये परिक्रमा आस्था के लिए नहीं बल्कि महिला की मजबूरी थी ताकि पंचायत जिम्मेदारों का ध्यान खराब सड़क और नाली की ओर जाए. मामला कराहल आदिवासी विकासखंड के सूखाखार क्षेत्र का है. यहां बारिश के मौसम में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार शिकायत करने के बाद भी जब कुछ नहीं हुआ तो अब महिला ने कीचड़ में दंडवत परिक्रमा की. इसके बाद पनवाड़े वाली माता मंदिर में माथा टेका. इलाके में सड़क और नाले के निर्माण के लिए प्रार्थना की. साथ ही पंचायत के जिम्मेदारों की सद्बुद्धि की भी मांग की. देखें वीडियो-