MP News: महिला ने बच्चे के साथ नदी में लगाई छलांग! इस तरह उसके बेटे को बचाया गया
MP News Video: पलसूद नगर के राजपुर रोड स्थित गोई नदी पुल से एक महिला ने छोटे बच्चे के साथ छलांग लगा दी. वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण युवक ने नदी में गिरे बच्चे को बचा लिया. वहीं, महिला का पता नहीं चल सका है. घटना के दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंच गई है. बच्चे को पलसूद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया है. जन्हा बच्चा स्वस्थ्य बताया जा रहा है.वहीं, महिला की तलाश की जा रही है.