MP News: फर्जी शिक्षा अधिकारी बनकर DIO कार्यालय पहुंची महिला! सीट पर बैठ साहब पर ही जमाती रही धौंस
Betul News: बैतूल जिला शिक्षा कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक एक महिला खुद को नई जिला शिक्षा अधिकारी बताते हुए शिक्षा अधिकारी के कक्ष में कुर्सी पर बैठ गई. यह देख पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया कि अचानक नई जिला शिक्षा पदाधिकारी कहां से आ गई. महिला ने कर्मचारियों पर धौंस जमाते हुए कहा कि वह दमोह से ट्रांसफर होकर बैतूल आई है और अब वह उनकी नई जिला शिक्षा अधिकारी है. शक होने पर कर्मचारियों ने तुरंत अपने अधिकारी को कार्यालय में चल रहे इस नाटक की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी भी महिला से पूछने लगे कि वह कौन है और कहां से आयी है. उन्हें भी यही जवाब दिया गया. मजे की बात तो यह है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी आगंतुकों की तरह बैठे रहे और महिला पदाधिकारी उनकी कुर्सी पर बैठी रहीं. जब महिला से ऑर्डर मांगा गया तो उसने कहा कि ऑर्डर हवाई जहाज से आ रहा है. बस इस महिला की पोल खुल गई और अधिकारियों व कर्मचारियों ने किसी तरह महिला को समझा-बुझाकर थाने भेज दिया. जहां उससे पूछताछ की जा रही है.