MP News: बीच सड़क पति और ससुराल वालों ने महिला को पीटा, धार की घटना का VIDEO वायरल
Dhar News: मध्य प्रदेश के धार जिले में बीच सड़क एक महिला को पीटने का वीडियो सामने आया है. घटना धार जिले के गंधवानी की है. यहां मंगलवार शाम पति-पत्नी के विवाद को लेकर पीड़िता के परिवार के बीच आपसी पंचायती चल रही थी. इस दौरान पीड़िता के ससुराल पक्ष और उसके पति ने मारपीट शुरू कर दी. महिला के साथ-साथ उसके परिजनों को भी पीटने की बात सामने आई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया. थाना गंधवानी की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है, जो इस मामले में जांच कर रही है. वहीं, 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिनमें से 2 हिरासत में हैं.