MP News: विदिशा में संक्रांति पर कुश्ती दंगल का आयोजन, पहलवानों की हुईं भिड़ंत
MP News: बेतवा नदी के तट पर पिछले 50 वर्षों से लगातार कुश्ती दंगल का आयोजन किया जा रहा है. आज भी संक्रांति के अवसर पर बेतवा नदी के घाट पर यह आयोजन किया गया जिसमें विदिशा जिले के विभिन्न आयु वर्ग के पहलवानों ने एक साथ भाग लिया. जिले के अन्य क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में पहलवान अपना दांव-पेंच दिखाने आये थे. विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किये गये. कुश्ती आयोजक अमित बोहत ने बताया कि खेमचंद उस्ताद और पूरन मामा इसके पहले तक आयोजन करते रहे हैं. इस बार यह काम मुझे सौंपा गया हैं.