MP News: बहाव के रौद्र रूप का शिकार बना युवक; अपने साथ खींच ले गई धार; हैरान कर देगा Video
MP News: मध्य प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है. बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ गए हैं. ऐसे में कई जगह पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. इसी बीच सिवनी जिले में पुल पार कर रहा एक युवक बाइक सहित बहाव में बह गया. पूरा मामला बरघाट थाने के पोनार खुर्द और धपारा के बीच का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे युवक बहाव का शिकार बना.