भोपाल में यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल, वाटर कैनन की बौछार से नीचे गिरे जीतू पटवारी, देखें VIDEO
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेपर लीक, नर्सिंग घोटाला, बेरोजगारी और महंगाई समेत कई मुद्दों को लेकर यूथ कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. रंग महल में प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च शुरू कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने बेरिकेंडिंग कर उन्हें रोकने की कोशिश की. इसके बाद भी कांग्रेस के कार्यकर्ता रुके नहीं और आगे बढ़ते रहे. MP PCC चीफ जीतू पटवारी तो बेरिकेड पर चढ़ गए. ऐसे में प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन चलाया. साथ ही आंसू गैस की गोलियां भी छोड़ी. पानी की बौछार इतनी तेज थी कि MP PCC चीफ जीतू पटवारी बेरिकेड से नीचे गिर गए. वहीं, कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया. प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. देखें वीडियो-