पटरी पर सोते युवक को समझाया; फिर हुआ ऐसा, दंग रह गए लोग
Betul Video: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है. बता दें कि यहां पर एक युवक पटरी पर सो रहा था, जिसे गांव वालों ने देखा तो समझा कर भगा दिया. बताया जा रहा है कि चापड़ा गांव निवासी सूरज बारस्कर कल पटरी पर लेट कर आत्महत्या का प्रयास कर रहा था, हालांकि उस समय गांव वाले पहुंच गए, लेकिन आज उसी जगह पर युवक ने सुसाइड कर लिया, जिसे देखकर लोग दंग रह गए, युवक का पटरी पर लेटने वाला वीडियो वायरल हो रहा है.