MP के 19 नगरीय निकायों के चुनाव में 11 पर बीजेपी ने बाजी मारी, 8 पर कांग्रेस जीती
Tue, 24 Jan 2023-8:55 am,
मध्य प्रदेश के 19 नगरी निकाय में हुए चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. बीजेपी ने 11 निकाय पर कब्जा किया, तो वहीं कांग्रेस ने आठ निकाय पर जीत हासिल की है. देखिए वीडियो में इन प्रत्याशियों की किस्मत का आया फैसला...