MP Nursing College Scam : मध्यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में हुए फर्जीवाड़े की जांच शुरू, जबलपुर पहुंची CBI की टीम
May 03, 2023, 07:44 AM IST
MP Nursing College Scam: मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में फर्जीवाड़े मामले की जांच करने सीबीआई की टीम जबलपुर स्थित शासकीय रानी दुर्गावती नर्सिंग महाविद्यालय पहुंची. जहां सीबीआई की टीम ने घंटों तक नर्सिंग कॉलेज के तमाम दस्तावेज की जांच की. इसके साथ ही सीबीआई की टीम ने नर्सिंग कॉलेजों में उपलब्ध फैकल्टी, हॉस्टल में उपलब्ध व्यवस्थाओं और कॉलेज में उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर का भी जायजा लिया. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े मामले की जांच एमपी हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने सीबीआई को सौंप दी है. सीबीआई अब प्रदेश के 375 कॉलेजों की जांच कर कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगी.