नर्सिंग कॉलेजों की CBI जांच पर विश्वास सारंग का बड़ा बयान! सुनिए
Sep 29, 2022, 17:13 PM IST
MP Nursing Scam: नर्सिंग कॉलेजों की सीबीआई जांच के मामले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि मामले में कोर्ट के निर्देश के अनुसार जांच होगी. साथ ही विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सभी कॉलेजो को कांग्रेस की सरकार के समय मान्यता मिली थी. अधिकतर कॉलेज ग्वालियर चम्बल अंचल के हैं. 2019-20 में जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे, उस वक़्त इन सभी कॉलेजों को मान्यता दी गई,तब चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ थीं.