MP में फिर गरमाया पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा, आज निकाला जाएगा संवैधानिक मार्च
Apr 16, 2023, 10:44 AM IST
MP News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा गरमा गया है. इसके तहत आज प्रदेश भर में कर्मचारी पेंशन संवैधानिक मार्च निकालेंगे और सीएम अपर सचिव को ज्ञापन सौपेंगे. प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने पेंशन बहाली को लेकर ट्वीट करते हुए कहा था कि नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) कल 16 अप्रैल 2023 को मध्य प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर संवैधानिक रैली का आयोजन कर रहा है. मैं इस आंदोलन का पूरी तरह समर्थन करता हूं। और यह घोषणा दोहराता हूं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी. पूरी जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो..