MP Panchayat Chunav 2022: हार के डर से राजस्थान में दूबककर बैठा था प्रत्याशी, इधर बवाल कांटते रहे समर्थक
Jul 05, 2022, 13:41 PM IST
MP Panchayat Chunav 2022 : रतलाम में बीती 1 जुलाई को द्वितीय चरण मतदान के दौरान गांव गड़ावदीया से लापता सरपंच प्रत्याशी रविवार को राजस्थान के धार्मिक स्थल सांवरियाजी के लाज में मिला. रविवार को पुलिस ने सरपंच प्रत्याशी धूलजी गरवाल को लेकर थाना रावटी पहुंची ,जहां उसका बयान दर्ज कर उसे परिजनों को सूपुर्द कर दिया. लपता हुए प्रत्याशी से जब अचानक गांव छोड़कर जाने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि वह मतदान के बाद परिणाम को लेकर चिंता में था और हार के डर से इतना घबरा गया था कि वह खुद ही गांव से किसी को भी बिना बताए चला गया था. पंचायत एमपी की के आज के इस अंक में देखिए इस सरपंच की अजीबो गरीब कहानी..