MP Nagar Nikay Chunav 2022: मेयर पद की लड़ाई नहीं होगी आसान, जानिए क्या है मुरैना के मुद्दे
Jun 18, 2022, 10:50 AM IST
MP Nagar Nikay Chunav 2022: चंबल की गोद में बसा मुरैना कभी बीहड़ के बागियों के लिए कुख्यात था लेकिन समय बदला तो चंबल में भी बदलाव आया है. अब मुरैना की पहचान बागियों के लिए नहीं बल्कि मीठी गजक के लिए होती है. नगर निगम चुनाव होने हैं और हर गली मोहल्ले में चुनाव की चर्चाएं हैं. ऐसे में मुरैना नगर निगम की चर्चा ना हो तो बात अधुरी रह जाएगी. पंचायत एम पी की के आज के अंक में हम आपको बताएंगे इस खास नगर निगम के बेहद खास खबर...