देश की अनोखी पंचायत: 60 सालों से नहीं हुआ चुनाव, जानिए फिर कैसे चुना जाता है सरपंच
Fri, 17 Jun 2022-9:58 am,
मध्यप्रदेश की कई पंचायतों में निर्विरोध सरपंच चुने भी जा रहे हैं. लेकिन बुरहानपुर जिले की मांजरोद पंचायत ऐसी है. जहां पिछले 60 सालों से निर्विरोध सरपंच चुने जा रहे हैं, इस बार के चुनाव में भी पंचायत के लोगों ने इस परंपरा को कायम रखते हुए सरपंच का निर्विरोध चयन किया है. इस बार भी सरपंच सहित सभी सभी पदों पर महिलाएं चुनी गई हैं. इस बार गांव की लाड़की बाई कृष्ण सरपंच और ललिता बाई विष्णु जगताप उपसरपंच चुनी गई हैं. अब निर्विरोध सरपंच चुने जाने पर गांव को 15 लाख का इनाम प्रशासन की तरफ से मिलेगा. देखिए Video