MP Panchayat Election 2022: बज गया चुनावी बिगुल, जानिए क्या है इलेक्शन की पूरी कुंडली
Jun 06, 2022, 09:56 AM IST
MP Panchayat Election 2022: मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बज गया है. राज्य में पंचायत चुनाव का आगाज हो गया है. 30 मई से शुरू हुआ नामांकन का सिलसिला 6 जून को खत्म हो जाएगा, जिसके बाद 7 जून से नामांकन पत्रों के जांच का कार्य शुरू हो जाएगा. अब इस चुनाव की पूरी कुंडली क्या है देखने और समझने के लिए देखिए 'पंचायत MP की' का पहला अंक..