पूर्व डकैत मलखान सिंह की पत्नी बनी सरपंच, अब सरकार देगी 15 लाख का इनाम VIDEO
Jun 10, 2022, 20:37 PM IST
आरोन तहसील की सुनगयाई ग्राम पंचायत इन दिनों चर्चाओं में है. दरअसल पंचायत चुनाव में सरपंच पद के लिए जो महिला उम्मीदवार निर्विरोध चुनी गई हैं, वो चंबल के पूर्व दस्यु सम्राट मलखान सिंह की पत्नी है. पूर्व दस्यु सम्राट मलखान सिंह की पत्नी ललिता सिंह ग्राम पंचायत सुनगयाई से सरपंच पद की उम्मीदवार थीं. इसी ग्राम पंचायत से उनके पति पूर्व दस्यु सम्राट मलखान सिंह ने भी पर्चा दाखिल किया था. मलखान सिंह कहते हैं कि सुनगयाई गांव का विकास हमेशा से उनकी प्राथमिकता है. भविष्य में भी विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा विकास उनकी पंचायत में देखने को मिलेगा. अब इस पंचायत को समरस पंचायत के तहत 15 लाख रुपये का इनाम मिलेगा. देखिए VIDEO