MP Panchayat Election 2022: पंच, सरपंच, प्रधान और मुखिया में क्या है अंतर, अगर है कंफ्यूजन तो कर लीजिए दूर
Tue, 07 Jun 2022-4:56 pm,
MP Panchayat Election 2022: मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बज गया है. राज्य में पंचायत चुनाव का आगाज हो गया है. 30 मई से शुरू हुआ नामांकन का सिलसिला 6 जून को खत्म हो गया. आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि कुल 1,94,259 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज कराया है. पंचायत चुनाव का जिक्र होते ही आपके दिमाग में पंच-सरपंच, प्रधान और मुखिया जैसी शब्दावली ही आती है. ज्यादातर लोगों को ये भी नहीं पता होता है कि इन सभी में क्या अंतर हैं. अगर आपको भी है कंफ्यूजन तो 'पंचायत MP की' का ये अंक आपके लिए है..