चुनाव में निर्विरोध जीत का ऐसा जश्न, Video देखकर शादी याद आ जाएगी!
Jun 12, 2022, 15:15 PM IST
मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव चल रहे हैं. इस बीच जिन पंचायतों में सरपंच निर्विरोध चुने जा रहे हैं, वहां से जश्न की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो उज्जैन से सामने आया है, जहां की घट्टिया तहसील के गांव सिलोदा, इलियासखेड़ी, बड़वई के ग्रामीणों ने एकमत होकर निर्विरोध अपना फैसला दिया और अशोक जाट नामक व्यक्ति को निर्विरोध अपना सरपंच चुना. सरपंच बनने के बाद जब अशोक गांव-गांव में घूमे तो लोगों ने उनका शानदार स्वागत किया. जश्न में उन्हें घोड़े पर बिठाकर घुमाया गया. सरपंच भी लोगों से बड़ी आत्मीयता से मिले और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. सरपंच के निर्विरोध निर्वाचन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.