MP में पंचायत चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, आज होगा यह अहम काम
Jul 24, 2022, 11:11 AM IST
MP में पंचायत चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. अब निर्वाचन आयोग ने पंचायतों से जुड़ी दूसरी प्रक्रियाएं शुरू कर दी है. मध्य प्रदेश में आज पहले चरण के लिए उप सरपंचों का चयन किया जाएगा. जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी कर दिए हैं. सरपंचों और पंचों की सहमति से ग्राम पंचायतों को उपसरपंच चुने जाएंगे. इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है. बता दें कि मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुए थे.