पंचायत सचिव की तीन पत्नियां लड़ रही चुनाव, CEO ने जारी किया नोटिस
Jun 19, 2022, 18:25 PM IST
सिंगरैली जिले के देवसर तहसील क्षेत्र के कठदहा ग्राम पंचायत से.यहां एक पंचायत सचिव की तीन पत्नियां चुनावी मैदान में उतर गई हैं.पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. पहली पत्नी गीता सिंह पिपरखाड़ पंचायत से सरपंच प्रत्याशी हैं.दूसरी पत्नी कुसुम कली को यह बात रास नहीं आई, उसने भी पीपरखाड़ से ही पर्चा भर दिया है.इसके बाद तीसरी पत्नी उर्मिला सिंह भी चुनावी मैदान में वार्ड न.13 से जनपद सदस्य के लिए पर्चा भर दिया.आपको बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर देवसर जनपद के सीईओ वीके सिंह ने हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के अंतर्गत 2 या उससे अधिक पत्नियों के कारण अनुशासनत्मक कार्रवाई से पूर्वक कारण बताए जाने का नोटिस भी जारी कर दिया है.