VIDEO: MP PCC चीफ का अलग अंदाज, हाथों में झरिया लेकर मंगोड़े तलते नजर आए जीतू पटवारी
Jitu Patwari: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में MP PCC चीफ जीतू पटवारी का अलग अंदाज देखने को मिला. एक हाथ में बैटर का बाउल और दूसरे हाथ में बैटर लेकर उन्होंने खौलते तेल में मंगोड़े बनाएं. इसके बाद झरिया ली और गरमागरम मंगोड़े निकाले. इस दौरान उन्होंने महिला दुकानदार से तेल के भाव पूछे. जीतू पटवारी ने पूछा कि 7 से 8 साल पहले तेल के भाव थे. इस सवाल का जवाब देते हुए दुकानदार ने बताया 60- 70 रुपए और अब का रेट 120 रुपए हो गया है. इस पर जीतू जनता से पूछा- महंगाई बढ़ी या कम हुई. देखें वीडियो-