आमरण अनशन पर जीतू पटवारी, FIR दर्ज होने तक नहीं खाएंगे अन्न, थाने में धरना जारी
Katni viral video case: कटनी जिले में GRP पुलिसकर्मियों द्वारा दलित महिला और नाबालिग की बेरहमी से पिटाई के मामले में MP PCC चीफ जीतू पटवारी गुरुवार को कटनी पहुंचे हैं. जिले के रंगनाथ नगर पुलिस थाने में जीतू पटवारी सहित कांग्रेस नेताओं ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR की मांग की है. इसके लेकर सभी धरने पर बैठ गए हैं. वही, PCC चीफ जीतू पटवारी ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है. उन्होंने कहा- 'कटनी में दलित परिवार के साथ हुई क्रूरता के दोषियों पर जब तक FIR नहीं होगी, तब तक हम आमरण अनशन करेंगे.' साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये लड़ाई मोहन सरकार के अंहकार और दलित परिवार के सम्मान के बीच है. देखें वीडियो-