Chunavi Chatbox: कमलनाथ ने गौ सेवा की बात तो पोस्ट पर यूजर्स को आई इन मुद्दों की याद
MP Vidhan Sabha Chunav 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले MP PCC चीफ कमलनाथ ने एक बार फिर गाय और गौ सेवा का मुद्दा उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट की, जिस पर यूजर्स ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर कमेंट किया. कमलनाथ ने लिखा- गौ धन खुशहाली से मध्यप्रदेश के विकास" के लिए मैं वचनबद्ध हूं. कांग्रेस सरकार ने 1000 गौ शालाओं का निर्माण कर गौ माताओं को घर दिए. अब फिर से गौ धन मिशन शुरू करेंगे; नवीन गौ शालाएं बनाएंगे. गौ ग्रास का अनुदान बढ़ाएंगे. गौ संरक्षण निधि बनाएंगे. हर घर से सहयोग लेंगे. गौ प्याऊ बनाएंगे. गौ सेवा से मध्यप्रदेश में सुख–समृद्धि आएगी, खुशहाली आएगी. कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी. इस पर एक यूजर ने लिखा- ग्वालियर में IT कंपनियों को लाने के लिए क्या करोगे? ये बताइए कितनी IT कंपनियों को लाएंगे. दूसरे यूजर ने कमेंट किया- माननीय भावी मुख्यमंत्री महोदय जी 62000 शिक्षक भर्ती में वर्ग 1, 2 ,3 जो पद होल्ड पर रखे गए हैं तथा जिन पदों पर अभी तक काउंसिल नहीं करवाई गई हैं, उन पर भी ध्यान दीजिएगा मुझे पता है. जय कांग्रेस विजय कांग्रेस. एक और यूजर ने लिखा- सच्चे गोसेवक मामा हैं, आप गोबर ढो कर प्रायश्चित कर सकते हैं.शिवराज सरकार ने ही जीवाणु मध्य प्रदेश को कुशल मध्य प्रदेश बनाया है. प्रमाण यह रहा.