MP Panchayat Chunav: 112 पंचायतों में निर्विरोध चुने गए सरपंच, 75 में महिलाओं को कमान
Jun 12, 2022, 21:57 PM IST
MP Panchayat Chunav मध्य प्रदेश में इस साल कई पंचायतों और सरपंचों का चुनाव निर्विरोध हुआ है. मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में निर्विरोध चुनी पंचायतों के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इसके अनुसार 112 पंचायतों में निर्विरोध सरपंच का चुनाव हुआ है. खास बात ये कि इन 112 पंचायतों में से 75 पंचायतों में गांव वालों ने महिलाओं के हाथ में ग्राम सरकार की कमान दी है, जबकि 37 पंचायतों में पुरुषों पर भरोसा जताया गया है.