एक तरफ पुलिस की चल रही थी कॉबिंग गश्त, दूसरी तरफ गैंगस्टर सड़कों पर फैला रहे थे आतंक, देखिए VIDEO
Dec 12, 2022, 13:55 PM IST
भोपाल में गुंडे बेखौफ हो गए हैं कि इसका अंदाजा आपको इन दो वीडियो को देखने के बाद पता चल जाएगा. एक दिन पहले ही गुंडे जुबैर मौलाना का सड़कों पर स्टंट करते वीडियो सामने आया था. उसके बाद अब गैंगस्टर मुख्तार मलिक के बेटे यासीन मलिक का जेल से रिहा होने पर आतिशबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है. स्टूडेंट के अपहरण और मारपीट के मामले यासीन मलिक जेल में बंद था. जुबैर की तरह ही यासिन भी खुली जीब में सड़कों पर आतंक फैलाते हुए निकला है. देखिए VIDEO