MP Politics: दिग्विजय सिंह के सूट वाले बयान पर BJP का पलटवार, बीजेपी का बढ़ गया पारा
Apr 13, 2023, 18:15 PM IST
MP Politics: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम पद की रेस में बीजेपी के संभावित चेहरे गिनाकर सत्ताधारी दल पर चुटकी ली है. उन्होंने सीएम शिवराज सिंह समेत 7 नेताओं के नाम लेकर कहा कि इन्होंने सीएम बनने के लिए सूट सिलवाए हुए हैं, लेकिन किसी को मौका नहीं मिलेगा। अब इस बयान पर बीजेपी भड़की हुई हैं. दिग्विजय सिंह के इस बयान पर बीजेपी की तरफ से भी पलटवार किया गया है. बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ‘मिस्टर बंटाधार फिर झूठ बोलकर मध्य प्रदेश को दुरावस्था में ले जाने का प्रयास कर रहे हैं.