MP Politics: अरुण यादव के एक ट्वीट से हुआ `रिश्वतखोरी का सर्टिफिकेट` वायरल
MP Assembly Election 2023: कांग्रेस नेता अरुण यादव ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर घोटाले का आरोप लगाते हुए CM शिवराज को घेरा है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री गडकरी की एक चिट्ठी शेयर की है, जो गडकरी ने CM शिवराज को लिखी थी. इसमें उन्होंने परिवहन विभाग के चेक पोस्टों पर हो रही रिश्वतखोरी का उल्लेख किया था.