MP Politics News: PCC चीफ जीतू पटवारी का बड़ा दावा, बताया कैसे कांग्रेसी BJP में हो रहे हैं शामिल ?
Jitu Patwari News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेताओं को कमजोर अवसरवादी बताया. पीसीसी चीफ ने कहा कि बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेताओं को अपमानित किया जा रहा है. कांग्रेस के अवसरवादी और कमजोर नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. जो लोग संघर्ष के समय लड़ने से डरते हैं वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेताओं का खुलेआम अपमान हो रहा है. कोई कह रहा है ये पके बेर हैं, कोई अमित शाह का हवाला दे रहा है कि कुछ नहीं मिलेगा, कोई कचरा के डब्बे का उदाहरण दे रहा है ऐसे नेताओं का ज़मीर मर चुका है...