MP सीट एनालिसिस: वंशवाद की परंपरा को BJP ने किया फॉलो, क्या कहता है Sabalgarh विधानसभा सीट का समीकरण?
MP सीट एनालिसिस: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) में चंबल अंचल की सबलगढ़ विधानसभा सीट (Sabalgarh) काफी अहम है. खास बात यह है कि इस सीट पर बीजेपी पर वंशवाद का आरोप भी लगता है. ऐसे में जानिए इसी सीट का क्या है सियासी समीकरण. देखें वीडियो