कोहरे के आगोश में लिपटा मालवा, विजिबिलिटी कम होने से थमी रफ्तार, देखें Video
MP Severe Cold: मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है, प्रदेश में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ गई है. मंदसौर में ठंड कोहरे और बर्फीली हवाओ के ट्रिपल अटैक ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है घने कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है. विजिबिलिटी कम होने की वजह लोग बिल्कुल आराम से चलते नजर आए. घने कोहरे का असर ट्रेनों पर भी दिखा. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा यानी सर्दी से राहत के फिलहाल कोई आसार नहीं है.