मध्य प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड, कही जमी ओस तो कही दिखा कोहरा, देखें Video
Cold in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में दिसंबर का महीना इस बार जमकर ठंड में दिख रहा है. राजधानी भोपाल समेत मध्य प्रदेश के कई जिलों में दिनभर शीतलहर चल रही है, जबकि रात और सुबह के वक्त तापमान पूरी तरह से लुढ़क जाता है, अरमकंटक, पचमढ़ी जैसी जगहों पर सुबह का तापमान 3 डिग्री से भी नीचे रहा. ऐसे में मैदानी इलाकों में बर्फ जमी नजर आई तो वहीं फसलों पर भी ओस की बूंदे जम गई. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड जारी रहने की संभावना जताई है.