MP की शिवराज सरकार का ऐलान- शुरू करेगी `लाडली बहना योजना`, हर महिला के खाते में मिलेंगे एक हजार रुपए
Jan 29, 2023, 10:11 AM IST
शिवराज सरकार अब लाडली बहना ना योजना ( Ladli Bahna Yojana) लाने वाली है, हर वर्ग की महिलाओं को सालाना ₹12 हजार दिए जाएंगे नर्मदा जयंती पर सीएम शिवराज ( CM Shivraj Singh Chauhan)ने नर्मदा पुरम में घोषणा की है,वहीं हर महीने महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए ट्रांसफर किए जायेंगे