Tiger Rescue: आदमखोर बाघ पर काबू , 3 लोगों की ले चुका था जान
Mar 28, 2023, 16:00 PM IST
MP Surajpur Tiger Rescue: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर (Surajpur) जिले में बाघ के हमले में दो युवकों की मौत हो गई. बाघ के हमले (Tiger Attack) से घायल एक युवक ने तो घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया तो वहीं दूसरे घायल युवक की मौत अस्पताल में हुई. वहीं बाघ भी टांगी के वार से गंभीर रूप से घायल है. देखिए वीडियो.