Bhopal CNG PNG Price: भोपाल वालों को महंगाई से राहत ! सीएनजी हुई सस्ती, पीएनजी के दाम भी गिरे
Apr 08, 2023, 11:09 AM IST
MP CNG PNG Price: गेल इंडिया की सब्सिडयरी महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने सीएनजी की कीमत में 8 रुपये प्रति किलो और घरेलू पाइप रसोई गैस की कीमत में 5 रुपये प्रति यूनिट तक की कटौती की है. आधी रात से प्रभावी हो रहे इस फैसले के बाद सीएनजी 79 रुपये प्रति किलो और पीएनजी 49 रुपये प्रति एससीएम के दाम पर मिलने लगेगी .