famous street market : मध्य प्रदेश के फेमस बाजार, जहां आधी कीमत में मिलता है सामान
Jul 12, 2022, 10:44 AM IST
famous street market : मध्य प्रदेश के दो शहर इंदौर और भोपाल अपने खूबियों को लेकर देशभर में मशहूर हैं. भोपाल राजधानी के साथ शिक्षा तो इंदौर व्यापार के साथ शिक्षा के लिए जाना जाता है. इन्हें शहरों में कुछ ऐसे बाजार हैं, जिन्हें मध्य प्रदेश के फेमस स्ट्रीट मार्केट के रूप में जाना जाता है. यहां खाने-पीने की चीजों से लेकर शिक्षण सामग्री जैसे किताबें आदी बड़ी आसानी से सस्ते दामों में मिल जाते हैं. आज हम बता रहे हैं, इन्हीं फेमस बाजारों के बारे में...