MP Top Tourist Place: वीकेंड में प्लान करें ये 80km की ट्रिप, मिलेंगे कई खास डेस्टिनेशन
Aug 23, 2022, 17:55 PM IST
इंदौर से महज 80 किलोमीटर की दूरी में ओकारेश्वर के बीच कई पर्यटन स्थल हैं. यहां वीकेंड में जाने का प्लान बनाया जा सकता है. मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग की तरफ से ये वीडियो शेयर किया गया है इसे देखें और बना लें इस वीकेंड का प्लान.