MP Ujjain News: दादा गुरु ने किए महाकाल दर्शन, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला नजर आए
Apr 04, 2023, 09:49 AM IST
MP Ujjain News: बीते कुछ महीनों से एक संत निराहार रहकर मां नर्मदा की 3200km की परिक्रमा करने निकले है संत समर्थ गुरु (दादा गुरु) अपनी अपनी नर्मदा परिक्रमा के दौरान सोमवार को बाबा महाकाल के धाम पहुँचे मंदिर के गर्भ गृह में जल चढ़ाया अभिषेक किया और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। गर्भ गृह में बैठ साधना की, नंदी हॉल में बैठ नंदी को प्रणाम किया वहिं दादा गुरु का मंदिर समिति ने भी स्वागत सत्कार किया। दादा गुरु के साथ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला भी पहुचें और गर्भ गृह से आशीर्वाद लिया.