Bhopal Protest: महिलाओं का अनूठा प्रदर्शन, शराब की दुकानों के विरोध में किया ऐसा धरना कि देखते रह गए लोग
Apr 05, 2023, 10:57 AM IST
Bhopal Protest: मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से नई शराब नीति लागू हो गई. अब इसके साथ शराब दुकानों को लेकर लोग गुस्से में आकर विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं. जगह-जगह भोपला में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसी शराब दुकान के सामने सुंदरकांड हो रहा है तो कहीं धरना. कोई दूध के पैकेट बांट रहा तो कोई गुलाब के फूल. ऐसी 4 दुकानें हैं, जो स्कूल-हॉस्पिटल के पास और रहवासी इलाके में खुली हैं। जिनको लेकर महिलाओं का अनूठा प्रदर्शन चल रहा हैं. देखिए वीडियो.