Video News: 500 रुपये लेते धराया अशरफ, शराब वाले और कांस्टेबल का वीडियो वायरल
MP Video News: झाबुआ में शराब बनाने वाले रिश्वत लेते पुलिस कांस्टेबल का वीडियो वायरल हुआ है. मामला थांदला के परवलिया चौकी का है. गांव के ही रहने वाले धर्मेंद्र मुनिया से कार्रवाई ना करने के एवज में कांस्टेबल अशरफ खान 500 की रिश्वत ले रहा था. अब उसका वीडिया वायरल हुआ है.